Q. निम्नलिखित में से किसमें बिना किसी पूर्व प्रसंस्करण या विटामिन संवर्धन के प्राकृतिक रूप से सबसे अधिक विटामिन E होता है? Answer:
व्हीट जर्म ऑयल
Notes: व्हीट जर्म ऑयल गेहूं के दाने के जर्म से निकाला जाता है, जो कुल वजन का केवल 2.5% होता है। इसमें विटामिन E की मात्रा सबसे अधिक होती है।