IUCN वर्ल्ड कंजर्वेशन कांग्रेस 2025 का आयोजन अबू धाबी में होगा। यह दुनिया के सबसे बड़े संरक्षण विशेषज्ञों और नेताओं का सम्मेलन है, जो हर 4 साल में होता है। इसमें प्रकृति संरक्षण में जेनेटिक टूल्स के इस्तेमाल जैसे अहम मुद्दे चर्चा में रहेंगे। कांग्रेस वैश्विक संरक्षण और जलवायु नीति तय करने में मदद करती है और इसमें फोरम, एग्ज़िबिशन और मेंबर्स असेंबली शामिल हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ