2025 G7 शिखर सम्मेलन 15 से 17 जून तक कनाडा के कनेनास्किस, अल्बर्टा में आयोजित होगा। कनाडा इससे पहले 6 बार G7 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर चुका है। G7 सात प्रमुख औद्योगिक लोकतांत्रिक देशों का अनौपचारिक समूह है, जिसमें कनाडा 1976 में शामिल हुआ था। इसकी शुरुआत 1973 में वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान हुई थी।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी