भारतीय रेलवे ने एशिया की सबसे बड़ी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का 4.5 किमी लंबा ट्रायल रन किया। यह ट्रेन गंजख्वाजा (उत्तर प्रदेश) से गढ़वा (झारखंड) तक 209 किमी की दूरी 5 घंटे 10 मिनट में तय की। इसमें 345 वैगन और 7 इंजन लगे थे। प्रत्येक खाली वैगन की क्षमता 72 टन थी और तीन लॉन्ग हॉल रैक को जोड़कर इसे तैयार किया गया।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी