18 मार्च 1792 को हुई श्रीरंगपट्टनम संधि ने तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को समाप्त किया। इस संधि के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी को त्रावणकोर साम्राज्य और काली नदी के बीच मैसूर के मालाबार तट का बड़ा हिस्सा बारमहल और डिंडीगुल जिलों के साथ सौंपा गया। पेशवा को तुंगभद्रा नदी तक का क्षेत्र मिला। निजाम को कृष्णा से पेननार नदी तक की भूमि और पेननार के दक्षिणी तट पर कडप्पा (कडपा) और गांडीकोटा के किले दिए गए।
This Question is Also Available in:
English