Q. लाहौर संधि (1846) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन लाहौर में पहला ब्रिटिश रेजिडेंट बना? Answer:
सर हेनरी लॉरेंस
Notes: लाहौर संधि (1846) के अनुसार सर हेनरी लॉरेंस लाहौर के पहले ब्रिटिश रेजिडेंट बने। यह शहर पहले सिखों की राजधानी था। इसके साथ ही वे पंजाब के वास्तविक शासक बन गए।