Q. भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधान किस संविधान से लिए गए हैं? Answer:
जर्मनी का संविधान
Notes: भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधानों को जर्मनी के संविधान से प्रेरणा मिली है। आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के निलंबन की व्यवस्था भी वहीं से ली गई है।