Q. बैडमिंटन का जन्मस्थान कौन सा देश है? Answer:
भारत
Notes: बैडमिंटन का जन्मस्थान भारत है। इस खेल का एक प्रारूप "पूना" के रूप में भारत में आविष्कार हुआ। लगभग 1870 में ब्रिटिश सेना के अधिकारियों ने इसे सीखा। 1873 में ड्यूक ऑफ ब्यूफोर्ट ने अपने कंट्री एस्टेट "बैडमिंटन" में इस खेल को पेश किया, जिससे इसका नाम पड़ा।