Q. फोबोस और डीमोस निम्नलिखित में से किस ग्रह के प्राकृतिक उपग्रह हैं? Answer:
मंगल
Notes: मंगल को लाल ग्रह कहा जाता है क्योंकि यह पृथ्वी से लाल दिखाई देता है। इसका लाल रंग सतह की चट्टानों में मौजूद आयरन ऑक्साइड यौगिकों, यानी जंग, की अधिक मात्रा के कारण होता है। फोबोस और डीमोस मंगल के प्राकृतिक उपग्रह हैं।