Q. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की एकमात्र सहायक नदी है जो पहाड़ियों में नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्र में उत्पन्न होती है? Answer:
गोमती
Notes: गोमती नदी वर्षा और भूजल से पोषित नदी है, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में माधोटांडा के पास गोमत ताल से निकलती है। यह गंगा की एकमात्र सहायक नदी है जो पहाड़ियों में नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्र में उत्पन्न होती है।