Q. निम्नलिखित में से कौन सा शासक महादंडनायक और महासंधिविग्राहक दोनों के रूप में कार्यरत था? Answer:
समुद्रगुप्त
Notes: समुद्रगुप्त के इलाहाबाद स्तंभ लेख के रचयिता हरिषेण ने वर्णन किया है कि समुद्रगुप्त ने महादंडनायक (मुख्य न्यायिक अधिकारी) और महासंधिविग्राहक (युद्ध और शांति के मंत्री) दोनों के रूप में सेवा की थी।