Q. निम्नलिखित में से कौन साइमन कमीशन का सदस्य था, जो बाद में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना और 1947 में भारत और पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिलाने की प्रक्रिया की निगरानी की? Answer:
क्लेमेंट एटली
Notes: साइमन कमीशन में सात सदस्य थे – सर जॉन साइमन, क्लेमेंट एटली, हैरी लेवी-लॉसन, एडवर्ड कैडोगन, वर्नोन हार्टशोर्न, जॉर्ज लेन-फॉक्स और डोनाल्ड हावर्ड। क्लेमेंट एटली 1945 से 1951 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे। 20 फरवरी 1947 को उन्होंने घोषणा की कि ब्रिटिश शासन जून 1948 से पहले भारत छोड़ देगा।