Q. निम्नलिखित में से कौन मुद्दिमन समिति के भारतीय सदस्य थे?
सर शिवस्वामी अय्यर
सर तेजबहादुर सप्रू
डॉ आर पी परांजपे
मोहम्मद अली जिन्ना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही कूट चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: मुद्दिमन समिति का गठन 1924 में हुआ था। इसके चार भारतीय सदस्य सर शिवस्वामी अय्यर, सर तेजबहादुर सप्रू, डॉ आर पी परांजपे और मोहम्मद अली जिन्ना थे।