Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप का विकास भामाकल्पम नृत्य नाटक से सिद्धेंद्र योगी ने किया था? Answer:
कुचिपुड़ी
Notes: सिद्धेंद्र योगी ने भामाकल्पम नृत्य नाटक से कुचिपुड़ी शास्त्रीय नृत्य का विकास किया। यह नाटक हिंदू देवता भगवान कृष्ण और उनकी संगिनियों सत्यभामा व रुक्मिणी से संबंधित है।