Q. निम्नलिखित में से किस दर्रे से होकर सतलुज नदी तिब्बत से भारत में प्रवेश करती है? Answer:
शिपकी ला
Notes: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित शिपकी ला भारत-चीन सीमा पर एक पर्वतीय दर्रा और सीमा चौकी है। सतलुज नदी, जिसे तिब्बत में लांगचेन जांग्बो कहा जाता है, इसी दर्रे के पास भारत में प्रवेश करती है।