Q. निगंठ, नातपुत्र, निर्ग्रंथ और सातपुत्र निम्नलिखित में से किसके विभिन्न नाम हैं? Answer:
महावीर
Notes: निगंठ, नातपुत्र, निर्ग्रंथ और सातपुत्र महावीर के विभिन्न नाम हैं। महावीर, जिन्हें वर्धमान भी कहा जाता है, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। वीर, अतिवीर, वर्धमान, संमति, नायापुत्त, कश्यप उनके अन्य नाम हैं।