हाल ही में कर्नाटक के कोलार जिले की एक दक्षिण भारतीय महिला में नया CRIB रक्त समूह खोजा गया है। इसकी घोषणा मिलान, इटली में आयोजित 35वें ISBT क्षेत्रीय सम्मेलन में की गई। CRIB का अर्थ है Cromer India Bangalore और यह Cromer (CR) रक्त समूह प्रणाली का हिस्सा है। यह रक्त समूह दुनिया में पहली बार पहचाना गया है। इस खोज में 10 महीने का अंतरराष्ट्रीय शोध लगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ