हाल ही में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City), जो भारत का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) है, ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स इंडेक्स (GFCI 38) में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 43वें स्थान पर पहुंच गया। फिनटेक इंडेक्स में भी यह पाँच स्थान ऊपर 35वें स्थान पर पहुंचा, जो नवाचार और नियमों में मजबूती दिखाता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी