Q. कम जल उपलब्धता के समय निम्नलिखित में से किस पौध हार्मोन के उपचार से वाष्पोत्सर्जन कम होकर पौधे की पत्तियों से जल हानि रोकी जा सकती है? Answer:
एब्सिसिक एसिड
Notes: कम जल उपलब्धता के समय एब्सिसिक एसिड के उपचार से वाष्पोत्सर्जन कम होकर पौधे की पत्तियों से जल हानि रोकी जा सकती है।