Q. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के पहले अध्यक्ष कौन थे? Answer:
आगा खान III
Notes: ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में हुई थी। यह पार्टी ढाका में बनी थी। इसके संस्थापकों में ख्वाजा सलीमुल्लाह, विकार-उल-मुल्क, सैयद आमिर अली, सैयद नबीउल्लाह, खान बहादुर गुलाम, मुस्तफा चौधरी और सर सुल्तान मोहम्मद शाह (आगा खान III) शामिल थे। सर सुल्तान मोहम्मद शाह (आगा खान III) लीग के पहले स्थायी अध्यक्ष थे।