Q. इनमें से किस राजा ने अपने मित्र मानवर्मा की मदद के लिए दो नौसैनिक अभियानों को भेजा था? Answer:
नरसिंहवर्मन प्रथम
Notes: पल्लव राजा नरसिंहवर्मन प्रथम ने श्रीलंका के अपने मित्र मानवर्मा की मदद के लिए दो नौसैनिक अभियान भेजे थे, लेकिन बाद में मानवर्मा हार गए और उन्हें उनके दरबार में राजनीतिक शरण लेनी पड़ी।