Q. इंदिरा कोल निम्न में से किन देशों की त्रि-संधि सीमा बनाता है? Answer:
भारत, पाकिस्तान, चीन
Notes: इंदिरा कोल भारतीय नियंत्रित सियाचिन ग्लेशियर और चीनी नियंत्रित ट्रांस-काराकोरम क्षेत्र की सीमा पर स्थित है। यह भारत, पाकिस्तान और चीन की त्रि-संधि के पास है। सियाचिन क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान वास्तविक भूमि स्थिति रेखा (AGPL) इंदिरा कोल के पास समाप्त होती है।