आयुषसुरक्षा पोर्टल
पारंपरिक चिकित्सा में उपभोक्ता संरक्षण और नियमन को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने आयुषसुरक्षा पोर्टल लॉन्च किया है। इसे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने नई दिल्ली स्थित आयुष भवन में जारी किया। इसका उद्देश्य पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह पोर्टल नागरिकों और पेशेवरों को भ्रामक विज्ञापनों और दवा से होने वाली प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की रियल टाइम रिपोर्टिंग की सुविधा देता है। इसे सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्धा (CCRS) के सहयोग से विकसित किया गया है और यह नेशनल फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम के अनुरूप है। यह पोर्टल राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरणों, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO), सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MoI and B), केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA), भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (NCH), फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से जुड़ा हुआ है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी