‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना’ (Uttar Pradesh Matri Bhumi Yojana) क्या है?
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ‘उत्तर प्रदेश मातृ भूमि योजना’ (Uttar Pradesh Matri Bhumi Yojana) लांच करने की घोषणा की।
मुख्य बिंदु
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार इस योजना के द्वारा विकास कार्यों में आम जनता को शामिल किया जायेगा। इस योजना के तहत परियोजनाओं की 50% लागत का वहन राज्य सरकार करेगी तथा शेष 50% लागत का वहन इच्छुक लोगों द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को लांच करने के लिए ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग को एक्शन प्लान बनाने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, लाइब्रेरी, स्कूल, ओपन जिम, स्टेडियम, फायर स्टेशन, सोलर स्ट्रीट लाइट इत्यादि का निर्माण किया जा सकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करना है।