ओडिशा के बargarh ज़िले में स्थित Debrigarh वन्यजीव अभयारण्य को 2025 में National Tiger Conservation Authority (NTCA) से भारत का नया टाइगर रिज़र्व बनने की मंज़ूरी मिली। यह अभयारण्य हिराकुंड डेम के पास, महानदी नदी के किनारे है। इसका क्षेत्रफल लगभग 347 वर्ग किमी है और यह स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेन्द्र साय के कारण ऐतिहासिक महत्व भी रखता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी