Q. CVC का अधिकार क्षेत्र निम्नलिखित में से किन पर लागू होता है? 1. अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्य 2. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्केल 5 और उससे ऊपर के अधिकारी 3. भारतीय रिज़र्व बैंक, नाबार्ड और सिडबी में ग्रेड D और उससे ऊपर के अधिकारी नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: CVC का अधिकार क्षेत्र इन पर लागू होता है: (1) अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्य (2) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्केल 5 और उससे ऊपर के अधिकारी (3) भारतीय रिज़र्व बैंक, नाबार्ड और सिडबी में ग्रेड D और उससे ऊपर के अधिकारी