NASA के 2001 Mars Odyssey ऑर्बिटर ने हाल ही में मंगल ग्रह पर सुबह के बादलों के ऊपर उठते हुए Arsia Mons ज्वालामुखी की अद्भुत तस्वीर ली है। यह थार्सिस क्षेत्र में स्थित एक विशाल शील्ड ज्वालामुखी है, जिसकी ऊँचाई 18 किलोमीटर से अधिक और आधार 300 किलोमीटर से बड़ा है। यह पृथ्वी के सबसे ऊँचे ज्वालामुखी, मौना लोआ (9 किमी), से भी बड़ा है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ