एम. ए. अंसारी
भारत के राज्य सचिव लॉर्ड बिरकेनहेड ने संविधान के मसौदे के मुद्दे पर भारतीयों की आलोचना की थी। 1927 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मद्रास अधिवेशन में सर्वसम्मति से संविधान का मसौदा तैयार करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसी उद्देश्य से 19 मई 1928 को बॉम्बे में सर्वदलीय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुस्लिम नेता एम. ए. अंसारी ने की।
This Question is Also Available in:
English