Q. 1881 में स्थापित भारत का पहला सीमित दायित्व वाला बैंक, जिसे भारतीयों ने प्रबंधित किया था, कौन सा था? Answer:
अवध कमर्शियल बैंक
Notes: अवध कमर्शियल बैंक एक भारतीय बैंक था, जिसकी स्थापना 1881 में फैजाबाद में हुई थी। यह 1958 तक संचालित हुआ, लेकिन बाद में विफल हो गया। यह भारत का पहला वाणिज्यिक बैंक था, जिसमें सीमित दायित्व और पूरी तरह भारतीय निदेशक मंडल था।