Q. 1809 में रणजीत सिंह के साथ अमृतसर की संधि किसने की थी? Answer:
लॉर्ड मिन्टो प्रथम
Notes: रणनीतिक और कूटनीतिक कारणों से 1809 में लॉर्ड मिन्टो ने मेटकाफ के माध्यम से रणजीत सिंह के साथ अमृतसर में एक संधि की थी ताकि सतलुज के पार सिखों के विस्तार को रोका जा सके। इस संधि के तहत सतलुज नदी को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और रणजीत सिंह के बीच सीमा के रूप में निर्धारित किया गया और दोनों मित्र बन गए।