Q. 1611 में लिखी गई कौन सी पुस्तक गुजरात के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का लेखा-जोखा है?
Answer:
मिरात-ए-सिकंदरी
Notes: 1611 में सिकंदर बिन मुहम्मद मंज़ू द्वारा लिखित मिरात-ए-सिकंदरी, गुजरात के इतिहास को जफर खान (मुजफ्फर शाह I) द्वारा मुस्लिम विजय से मुजफ्फर शाह III (1591) की मृत्यु और गुजरात में बाद की घटनाओं तक का वर्णन देता है।