Q. "हैती" किस द्वीपसमूह में स्थित देश है? Answer:
ग्रेटर एंटील्स द्वीपसमूह
Notes: ग्रेटर एंटील्स द्वीपसमूह में "हैती" स्थित है। यह कैरिबियन सागर में हिस्पानियोला द्वीप पर स्थित एक देश है। यह क्यूबा और जमैका के पूर्व में तथा बहामास और तुर्क और कैकोस द्वीपसमूह के दक्षिण में है। यह द्वीप के पश्चिमी तीन-आठवें हिस्से पर फैला है और इसे डोमिनिकन गणराज्य के साथ साझा करता है।