शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें
भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से परमाणु क्षमता वाली शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें अग्नि-I और पृथ्वी-II का सफल परीक्षण किया। ये परीक्षण स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड के तहत किए गए थे। अग्नि-I और पृथ्वी-II भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का अहम हिस्सा हैं और इन्हें DRDO ने विकसित किया है। ये दोनों IGMDP कार्यक्रम का हिस्सा हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठी