Q. हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर में सफलतापूर्वक परीक्षण किए गए अग्नि और पृथ्वी किस प्रकार की मिसाइलें हैं?
Answer: शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें
Notes: भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से परमाणु क्षमता वाली शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें अग्नि-I और पृथ्वी-II का सफल परीक्षण किया। ये परीक्षण स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड के तहत किए गए थे। अग्नि-I और पृथ्वी-II भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का अहम हिस्सा हैं और इन्हें DRDO ने विकसित किया है। ये दोनों IGMDP कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

This Question is Also Available in:

Englishमराठी
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.