Q. हरबिलास शारदा राजस्थान के किस जिले से संबंधित है?
Answer:
अजमेर
Notes: हरबिलास शारदा राजस्थान के अजमेर जिले से संबंधित है| हरबिलास शारदा एक शिक्षाविद, न्यायधीश, राजनेता एवं समाजसुधारक थे| वे आर्यसमाजी थे| इन्होनें सामाजिक क्षेत्र में वैधानिक प्रक्रियाओं के क्रिन्यावन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी| इनके प्रयासों से ही बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 1930 (शारदा एक्ट) अस्तित्व में आया था|