Q. हबल स्थिरांक निम्नलिखित में से किस पर आधारित है? Answer:
रेड शिफ्ट
Notes: हबल स्थिरांक का उपयोग आकाशगंगा के विस्तार की दर समझाने के लिए किया जाता है। हबल के अनुसार, जो तारा हमसे दूर जा रहा होता है, उसकी स्पेक्ट्रा लाल छोर की ओर शिफ्ट हो जाती है और जो तारा हमारी ओर आ रहा होता है, उसकी स्पेक्ट्रा नीले छोर की ओर शिफ्ट हो जाती है।