हाल ही में राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व की क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) की सीमा बदलने की योजना बनी है, ताकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2023 में बंद की गई 50 से अधिक मार्बल व डोलोमाइट खदानें फिर से खोली जा सकें। यह रिजर्व अरावली पर्वतमाला में स्थित है और पांडु पोल, भानगढ़ किला, अजबगढ़, प्रतापगढ़, सिलिसेर झील और जय समंद झील जैसी विरासत स्थलों के लिए प्रसिद्ध है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी