Q. सैय्यद वंश का अंतिम शासक कौन था? Answer:
अलाउद्दीन शाह
Notes: अलाउद्दीन आलम शाह सैय्यद वंश के अंतिम शासक थे। उन्होंने 19 अप्रैल 1451 ई. को स्वेच्छा से दिल्ली सल्तनत का सिंहासन बहलोल खान लोदी के पक्ष में छोड़ दिया और बदायूं चले गए, जहां उन्होंने अपना शेष जीवन बिताया।