Q. सेंटीग्रेड स्केल का आविष्कार किसने किया? Answer:
एंडर्स सेल्सियस
Notes: स्वीडिश खगोलशास्त्री एंडर्स सेल्सियस ने 1742 ईस्वी में सेल्सियस तापमान स्केल का आविष्कार किया। उनके द्वारा विकसित इस स्केल में शुद्ध जल के हिमांक (0°C) और क्वथनांक (100°C) के बीच 100 डिग्री होते हैं, जब वायुमंडलीय दबाव समुद्र तल के बराबर हो। 1948 में अंतरराष्ट्रीय माप-तौल सम्मेलन में इसे "सेल्सियस" नाम दिया गया।