Q. सातवाहनों की राजधानी कहाँ स्थित थी? Answer:
प्रतिष्ठान
Notes: कुछ पुराणों के अनुसार आंध्रों ने 300 वर्षों तक शासन किया और उनकी राजधानी प्रतिष्ठान थी जो आधुनिक पैठण है। यह औरंगाबाद जिले में गोदावरी नदी पर स्थित है। यही समय सातवाहन वंश को भी निर्दिष्ट किया जाता है।