अकबर ने 1568 में चित्तौड़गढ़ किले पर आक्रमण किया था। राजस्थान में स्थित यह किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी है। इसी समय चित्तौड़ में तीसरा जौहर हुआ था। हालांकि, राणा उदय सिंह द्वितीय और मेवाड़ का शाही परिवार किला कब्जे में जाने से पहले ही वहां से निकल गया और अरावली पर्वतमाला की तलहटी में पहुंच गया, जहां राणा उदय सिंह ने नए शहर उदयपुर की स्थापना की।
This Question is Also Available in:
English