Q. समकालीन शासकों और बाबर के बीच हुई लड़ाइयों में से किसने उत्तर भारत में बाबर के शासन को दृढ़ता से स्थापित किया? Answer:
खानवा का युद्ध
Notes: खानवा का युद्ध 16 मार्च 1527 को राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित खानवा में लड़ा गया था। यह पहला मुगल सम्राट बाबर की आक्रमणकारी सेना और मेवाड़ के राणा सांगा के नेतृत्व वाली राजपूत सेना के बीच पानीपत के युद्ध के बाद हुआ था।