Q. श्रीरंगपट्टनम में 'ट्री ऑफ लिबर्टी' किसने लगाया था? Answer:
टीपू सुल्तान
Notes: श्रीरंगपट्टनम में 'ट्री ऑफ लिबर्टी' 1794 के आसपास टीपू सुल्तान ने लगाया था जब उन्होंने मैसूर के जैकोबिन क्लब का समर्थन किया था। यह भारत में बना पहला क्रांतिकारी गणतांत्रिक संगठन था जिसे फ्रांसीसी गणराज्य समर्थक अधिकारियों ने स्थापित किया था।