Q. शिकारी देवी वन्यजीव अभ्यारण्य हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
Answer: मंडी
Notes: शिकारी देवी वन्यजीव अभ्यारण्य मंडी जिले में 1962 में स्थापित हुआ। यह शिकारी देवी मंदिर के पास है और यहाँ उड़न गिलहरी, मस्क हिरण, लंगूर आदि सहित कई वन्य प्रजातियाँ पाई जाती हैं।