Q. वॉशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत इनमें से कौन सा है? Answer:
केंद्रीकरण
Notes: वॉशिंग मशीन में कपड़ों को सुखाने की प्रक्रिया अपकेंद्रीय बल पर आधारित होती है। जब ड्रम तेजी से घुमता है तो केंद्र से किनारों की ओर एक शक्तिशाली अपकेंद्रीय बल उत्पन्न होता है। इससे गीले कपड़े ड्रम की दीवारों की ओर धकेले जाते हैं और पानी ड्रम के छिद्रों से बाहर निकल जाता है।