Q. विजयनगर के किस राजा ने कन्नड़ भाषा में सोबगिना सोने और अमरुका जैसी प्रसिद्ध रचनाएँ लिखीं? Answer:
देवराय-II
Notes: देवराय-II ने कन्नड़ भाषा में सोबगिना सोने और अमरुका जैसी प्रसिद्ध रचनाएँ लिखीं। उन्होंने संस्कृत में महानाटक सुधानिधि जैसी कृतियाँ भी लिखीं और ब्रह्मसूत्र पर टीका लिखी।