Q. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) के लोगो में इनमें से कौन सा जानवर दिखाया गया है? Answer:
पांडा
Notes: वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के लोगो में पांडा दिखाया गया है। WWF का लोगो 1961 में लंदन चिड़ियाघर में रह रहे एक विशाल पांडा 'ची-ची' से प्रेरित था। इसी साल WWF की स्थापना हुई थी। इसके संस्थापक ऐसा मजबूत और पहचानने योग्य प्रतीक चाहते थे जो सभी भाषाओं की बाधाओं को पार कर सके।