Q. लाइपोप्रोटीन बड़े अणु होते हैं जो रक्त प्रवाह में कोलेस्ट्रॉल का परिवहन करते हैं। ये ______ होते हैं? Answer:
प्रोटीन और वसा अणु
Notes: लाइपोप्रोटीन एक जैव रासायनिक संरचना है जिसमें प्रोटीन और वसा अणु होते हैं। इसका मुख्य कार्य जल में अघुलनशील लिपिड अणुओं को रक्त प्लाज्मा या अन्य बाह्य तरल पदार्थों में परिवहन करना है।