Q. राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेले 2025 की मेज़बानी किस राज्य ने की है?
Answer: राजस्थान
Notes: हाल ही में,राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला 2025 जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित हुआ । इसका आयोजन राजस्थान सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ ने किया। मेले में पारंपरिक और सेहतमंद मसालों के साथ-साथ बाजरे से बने उत्पाद और अन्य सहकारी वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। इस बार बाजरे से बने उत्पाद, जिन्हें 'श्री अन्न' कहा जाता है, खास आकर्षण रहे। कई स्वयं सहायता समूह, सहकारी उपभोक्ता संस्थाएं और स्थानीय उत्पादक अपने विविध उत्पादों के साथ शामिल हुए। यह मेला उपभोक्ताओं को शुद्ध, उच्च गुणवत्ता वाले और सेहतमंद उत्पाद सीधे खरीदने का अवसर देता है। साथ ही यह राजस्थान में स्थानीय रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है।

This Question is Also Available in:

Englishಕನ್ನಡमराठी