Q. राजस्थान में दुग्ध अक्षत बीमा योजना किस कंपनी द्वारा शुरू की गई है?
Answer:
टाटाएआईजी बीमा निगम
Notes: राजस्थान में दुग्ध अक्षत बीमा योजना टाटा एआईजी कंपनी द्वारा शुरू की गई थी| इस योजना से वे ही पशु लाभान्वित हो सकते हैं जो दुधारू हो या एक बार गर्भधारण कर चुके हो। ऐसे में पशुविभाग द्वारा इन पशुपालकों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। पशुपालकों को पशुपालन विभाग की ओर से बीमा प्रीमियम में 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। यदि पशुपालक एक वर्ष के लिए पशु बीमा करवाता है तो उसे 3.15 प्रतिशत की दर से प्रीमियम देना होगा। यदि तीन वर्ष के लिए पशु का बीमा करवाता है तो उसे 7 प्रतिशत प्रीमियम देय होगा। यह प्रीमियम वर्ष भर में एक ही बार देय होगा। प्रीमियम के अलावा पशुपालकों को 10.30 प्रतिशत सर्विस टैक्स भी देना होगा। पशु के मरने के बाद पशुपालक को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। क्योंकि उसे अपने पशु की पूरी बीमा राशि योजना के तहत दे दी जाएगी।