Q. राजस्थान में तेरापंथ जैन सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?
Answer: आचार्य भीखण जी
Notes: राजस्थान में तेरापंथ जैन सम्प्रदाय की स्थापना आचार्य भीखण जी ने की थी| तेरापंथ, जैन धर्म में श्वेतांबर संघ की एक शाखा का नाम है। इसका उद्भव वि सं 1817 (सन् 1760) में हुआ था| आचार्य संत भीखण जी ने जब आत्मकल्याण की भावना से प्रेरित होकर शिथिलता का बहिष्कार किया था, तब उनके सामने नया संघ स्थापित करने की बात नहीं थी। परंतु जैनधर्म के मूल तत्वों का प्रचार एवं साधुसंघ में आई हुई शिथिलता को दूर करना था। उस ध्येय मे वे कष्टों की परवाह न करते हुए अपने मार्ग पर अडिग रहे। संस्था के नामकरण के बारे में भी उन्होंने कभी नहीं सोचा था, फिर भी संस्था का नाम तेरापंथ हो ही गया।